धनबाद लोकसभा का अपडेट: आकड़ा जारी, कुल 62.06% हुआ मतदान
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद(DHANBAD): धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को हुए मतदान का अपडेट आंकड़ा जारी कर दिया गया है. धनबाद लोकसभा में मतदान का प्रतिशत 62.06 रहा. वही विधानसभा वार बताया गया है कि धनबाद - 56.49%,झरिया - 55.84%,सिंदरी - 72.57%,निरसा - 70.73%,बोकारो- 52.86% और चंदनकियारी- 72.98% मतदान हुआ है. धनबाद संसदीय क्षेत्र के बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद व झरिया विधानसभा में मतदान संपन्न कराने के बाद पोलिंग पार्टियां कृषि बाजार समिति में बने स्ट्रांग रूम पहुंची. सभी औपचारिकता पूरी कर संबंधित विधानसभा के लिए बनाए गए काउंटर में उस विधानसभा के एआरओ की उपस्थिति में सामग्री प्राप्त की गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा भी कृषि बाजार समिति में मौजूद रही. धनबाद संसदीय क्षेत्र के 2539 बूथों के लिए सामग्रियां प्राप्त की जानी थी.
इसके लिए विधानसभावार काउंटर बनाए गए थे. बोकारो विधानसभा के 588 बूथ के लिए 14 काउंटर, चंदनकियारी के 297 बूथ के लिए 9, सिंदरी के 426 बूथ के लिए 11, निरसा के 424 बूथ के लिए 11, धनबाद के 458 बूथ के लिए 13 तथा झरिया विधानसभा के 346 बूथ के लिए 10 काउंटर बनाए गए थे. लोकसभा चुनाव के लिए बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए है. डीसी सुश्री माधवी मिश्रा और एस एसपी एचपी जनार्दनन ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए है. तीन स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए है. सबसे अंदर वाले सुरक्षा घेरा में बीएसएफ के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. दूसरे स्तर के सुरक्षा घेरा में जिला पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. तीसरे तथा सबसे बाहरी घेरा की सुरक्षा व्यवस्था पेट्रोलिंग पार्टियों के जवान संभालेंगे. काउंटिंग की भी तैयारी कर ली गई है. चार जून को काउंटिंग होगी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+