दुमका(DUMKA): दुमका जिला के हंसडीहा हाई स्कूल के समीप 15 अप्रैल की शाम बढ़ैत पंचायत के मुखिया सुरेश मुर्मू की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. रविवार को शव के हुए पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि मुखिया की हत्या के लिए 2 पिस्टल से 6 गोलियां दागी गयी थी. एक गोली मुंह में, दूसरी पीठ, तीसरी बगल से नीचे और तीन गोलियां कमर के हिस्से में मारी गई. चेहरे, पीठ व कमर में लगी गोली आर पार हो गयी जबकि तीन गोलियां शरीर में फंसी रही.
पोस्टमार्टम में निकाली गई 3 गोली
रविवार को अस्पताल के चिकित्सक ने शव का पोस्टमार्टम शुरू किया तो शरीर में छह निशान नजर आए. कर्मियों ने गोली की संख्या जानने के लिए जिस जगह पर गोली लगी थी, उस स्थान से लोहे की पतली सींक अंदर डाली तो तीन जगह से सींक आरपार नहीं हुई. जबकि तीन जगह से आरपार हो गई. सारी स्थिति समझ में आने के बाद एक्सरे की आवश्यकता नहीं पड़ी. चिकित्सक ने शरीर के अंदर फंसी तीनों गोलियों को निकाल लिया. तीनों गोलियों का मिलान किया गया तो दो छोटी और एक बड़ी निकली. बड़ी गोली नाइन एमएम की और दो छोटी गोली 6.68 एमएम की बताई जा रही है. सारी गोलियां पिस्टल में लगती है। छोटी गोली अधिकतर सिक्स राउंड के पिस्टल में लगती है और बड़ी गोली पिस्टल में लगती है.
आपसी रंजिश में की गई है हत्या
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया. मृतक की पत्नी ने हत्या को आपसी रंजिश बताते हुए तीन नामजद सहित अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र ने कहा कि हत्याकांड के उदभेदन के लिए टीम का गठन किया गया है. जल्द ही हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.परिजनों के अनुसार सोमवार को गांव में आदिवासी रीतिरिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+