रांची(RANCHI): झारखंड की राजधानी रांची में यूपीए के द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग और लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के षड्यंत्र के खिलाफ विशाल धरना किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में गठबंधन दल के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहें. इस दौरान केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वहीं, यूपीए के नेताओं ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का आरोप बीजेपी पर लगाया.
कोर्ट के फैसले से कानून पर बढ़ा भरोसा : विजय हांसदा
वहीं, सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुख्यमंत्री को राहत दिए जाने की खबर के बाद मीडिया से बात करते हुए JMM के सांसद विजय हांसदा ने कहा कि कोर्ट के इस फैसले से कानून पर हमारा भरोसा और मजबूत हुआ है. यह झारखंड की जनता और जनता द्वारा चुने गए सरकार की जीत है. लगातार केंद्रीय एजेंसियों का बीजेपी द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है.
बीजेपी बेरोजगारी और महंगाई पर नहीं करती बात
उन्होंने कहा कि बीजेपी सबसे भ्रष्ट हो गई है. बेरोजगारी और महंगाई पर कोई बात नहीं होती है पर इनके पास विधायकों को खरीदने के लिए पैसे हैं, जनता पर हेमंत का भरोसा, विश्वास और बढ़ा है. हम परेशान होने वालों में से नहीं हैं हम और मजबूत हो रहे है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची
4+