सिमडेगा - भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रवासी नेताओं का दौरा भी करवा रही है. अलग-अलग स्थान पर विभिन्न प्रदेशों से नेता और केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक करवाया जा रहा है. अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं. धीरे-धीरे यह कार्यक्रम तेज होता जा रहा है. केंद्र में मंत्री बने कई लोगों को यहां पर संगठन कार्य में शिरकत करने के लिए कहा गया है.
सिमडेगा में केंद्रीय राज्य मंत्री का क्या है कार्यक्रम जानिए
केंद्रीय राज्य मंत्री केदार कश्यप का सिमडेगा में कार्यक्रम लगा है. यहां पर जिला कर समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे और संगठन कार्य पर भी चर्चा करेंगे. केंद्रीय राज्य मंत्री मंडल अध्यक्षों के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंत्रणा करेंगे और आवश्यक सुझाव देंगे. झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा की केंद्रीय इकाई पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. केंद्रीय मंत्रियों को प्रवास पर लगाया गया है और अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय इकाई के साथ चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक कर रहे हैं
4+