दुमका (DUMKA) : दुमका में 1 जून को मतदान है. सभी दलों द्वारा प्रचार प्रसार जोर-शोर से किया जा रहा है. इसी कड़ी में दुमका के रण में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने काठीकुंड प्रखंड के दलदली मैदान में जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में अर्जुन मुंडा ने इंडी गठबंधन के घटक दल झामुमो और कांग्रेस पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन की रक्षा का दंभ भरने वाली झामुमो किस कदर जमीन लूट रही है, यह सबों को पता चल चुका है. जमीन घोटाला मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन सलाखों के पीछे है. उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने झारखंड को लूटखंड बना कर रखा है. कांग्रेस कोटे के मंत्री के पीए के नौकर के फ्लैट से करोड़ों रुपये बरामद हुआ इसका जीत जागता उदाहरण है.
विपक्षी गठबंधन को अर्जुन मुंडा ने लिया आड़े हाथ
अर्जुन मुंडा यहीं नहीं रुके. उन्होंने विपक्षी गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि खुद को आदिवासी मूलवासी का हितेसी बताने वाली विपक्षी गठबंधन यह बताना चाहिए कि क्या कारण था कि संथाली भाषा को 60 वर्षों तक मान्यता प्रदान नहीं किया गया. भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपई की अगुआई में संथाली भाषा को आठवीं अनुसूची में जोड़ा गया. अलग राज्य झारखंड को भाजपा की देन बताया. कहा कि कांग्रेस अपने शासनकाल में लोगो को कमजोर बना कर रखने की नीति पर सत्ता चला रही थी ताकि भारत देश और यहां के लोग हमेशा दबे कुचले रहे.
जिस व्यक्ति को आपने जितवाकर विधानसभा भेजा उन्होंने नहीं कराई मूलभूत सुविधा
उन्होंने उपस्थित जन समूह से कहा कि यह सोचने की दरकार है कि जिस व्यक्ति को आपने 35 साल तक विधानसभा भेजने का काम किया बदले में विधायक द्वारा आज तक इस क्षेत्र में सड़क, पानी, बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधा मुहैया नहीं करा पाए. मोदी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि जब देश कोरोना कल के विकट परिस्थिति में था उस वक्त मोदी ने बिना किसी भेदभाव के मुफ्त राशन से लेकर दवा तक की व्यवस्था कर अपने देशवासियों के लिए सबसे आगे खड़े रहे. उन्होंने कहा कि महिलाओं के मान-सम्मान को बरकरार रखने, युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए, स्वास्थ्य व प्रगतिशील भारत के लिए दुमका लोकसभा से सीता सोरेन को जिताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+