रांची (RANCHI)- मोदी सरकार ने झारखंड को एक बड़ा तोहफा दिया है.रायपुर रांची कॉरिडोर के 137 किलोमीटर फोरलेन एक्सेस नियंत्रित राष्ट्रीय हाई स्पीड सड़क को मंजूरी दी है. रायपुर रांची कॉरिडोर के तहत पत्थलगांव से गुमला के बीच यह हाई स्पीड सड़क बनेगी. पूरी परियोजना पर 4473 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
जानिए इस राष्ट्रीय हाई स्पीड सड़क के बारे में
केंद्रीय कैबिनेट के इस निर्णय की जानकारी देते हुए रांची के सांसद और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बताया कि यह कॉरिडोर औद्योगिक क्षेत्र और माइनिंग एरिया को जोड़ने वाला कॉरिडोर होगा. इससे छत्तीसगढ़ और झारखंड का कनेक्टिविटी और अच्छा होगा. इस कॉरिडोर के तहत गुमला, लोहरदगा, रायगढ़ ,कोरबा और धनबाद के मीनिंग क्षेत्र के अलावा रायपुर बोकारो और दुर्ग के औद्योगिक क्षेत्र जुड़ सकेंगे. परिणाम स्वरुप झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच व्यावसायिक और सांस्कृतिक रिश्तों को भी मजबूती मिलेगी. राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में यह क्षेत्र विकसित होगा. इसके अलावा मछली पालन, मेगा फूड पार्क, स्पेशल इकोनामिक जोन सहित 9 आर्थिक विकास के क्षेत्र इस राष्ट्रीय हाई स्पीड सड़क से जुड़ेंगे. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया है.
4+