पलामू: अंचल कर्मियों की हड़ताल से बेराजगार युवकों का नहीं बन पा रहा जाति,आवास व आय प्रमाण, हजारों आवेदन लंबित


पलामू (PALAMU): पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल के अंचल कार्यालयों में एक हजार से अधिक जाति, आवास और आय प्रमाण पत्र निर्गत कराने को लेकर आवेदन लंबित है. अभ्यर्थी विभिन्न सीएससी से मीहनों पूर्व ऑनलइन आवेदन किया था. पर तय समय पर भी इनका प्रमाण पत्र नहीं बनने से परेशानी झेलना पड़ रहा है. इससे विभिन्न संस्थानों में नामांकन, प्रतियोगिता फार्म भरने सहित हाल के दिनों केन्द्रीय विश्वविद्यालय की काउंसलिंग परीक्षा में उतीर्ण अभ्यर्थियों को नामांकन लेने में भारी समस्या हो रही है. इससे परेशान प्रतिदिन अभ्यर्थी संबधित प्रखंड, अंचल और प्ंचायत प्रतिनिधियों का दरवाजा खटखटाते फीर रहे हैं. मगर इनका समाधन नहीं हो रहा है.
प्रमाण पत्र निर्गत होने में हो रहा विलंब
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह मुखिया संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इससे संबधित राजस्व कर्मचारी की आईडी बंद रहने से विद्यार्थियों और बेरोजगार युवाओं का प्रमाण पत्र निर्गत होने में विलंब हो रही है. कर्मियों की हड़ताल अवधि में विद्यार्थियों व बेरोजगार युवाओं की समस्या को देखते हुए, सरकार और प्रशासन को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिये. जिससे बेरोजगार युवकों का भविष्य बर्बाद होने से बच सके. उन्होंने कहा कि यही स्थिति रही तो अभ्यर्थियों को हो रही परेशानी, क्षति के जिम्मेवार सरकार और प्रशासन होगी.
रिपोर्ट: ज़फर हुसैन, पलामू
4+