सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने की आड़ में दुकानदारों के साथ हो रहा बुरा बर्ताव- धनबाद चेंबर का आरोप


धनबाद(DHANBAD): पूरे देश में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन कर दिया गया है. प्लास्टिक बैन होने के अभियान में धनबाद निगम के अधिकारी लगातार छपामारी अभियान चलाए हुए हैं. मगर, अधिकारियों के छापामारी अभियान के दौरान उनके व्यवहार से कारोबारी खुश नहीं हैं. कारोबारियों के साथ निगम के अधिकारियों का व्यवहार उचित नहीं है. भया दोहन की प्रवृत्ति हावी है. पैकेजिंग मैटेरियल को लेकर दुकानदारों को परेशान किया जाता है. इन्हीं सब आरोपों को लेकर आज धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक समूह धनबाद नगर निगम के आयुक्त सत्येंद्र कुमार से मिला और उन्हें ज्ञापन सौपा. इस दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने के अभियान के साथ धनबाद के कारोबारी हैं लेकिन अगर इसकी आड़ में उन्हें परेशान किया जाएगा, उनका भया दोहन किया जाएगा तो वह चुप नहीं बैठेंगे.
100 से अधिक लोग आयुक्त से मिलने पहुंचे
धनबाद जिले के कुल 54 चेंबर के लगभग एक सौ से अधिक लोग नगर आयुक्त से मिलने निगम कार्यालय पहुंचे थे. कारोबारियों में आक्रोश था और वह अभियान का विरोध नहीं बल्कि छापेमारी दस्ते के क्रियाकलापों का विरोध कर रहे थे. धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका ने कहा कि छापेमारी अभियान में जिस तरह दुकानदारों के साथ बर्ताव किया जाता है, वह दुखद है. पैकेजिंग मैटेरियल को लेकर भी दुकानदारों को परेशान किया जाता है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर दुकानदारों को परेशान किया जाएगा तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और व्यवसायी सड़क पर उतरने में तनिक देर नहीं करेंगे.
परेशानी बर्दाश्त नहीं
उन्होंने यह भी कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने के अभियान का धनबाद के व्यवसायी समर्थन करते हैं. लेकिन इसकी आड़ में वह परेशानी बर्दाश्त नहीं करेंगे. नगर निगम के आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने कहा कि चेंबर वाले मिलने आए थे. छापेमारी और कार्रवाई तो सिस्टम का एक पार्ट है. सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया है और सबो की कोशिश है कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक को शून्य पर लाकर खड़ा कर दिया जाये.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ प्रकाश, धनबाद
4+