गुमला जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने दिए कई निर्देश


गुमला(GUMLA): विकास भवन के सभागार में विभागवार योजनों की समीक्षा बैठक की गई. इसकी अध्यक्षता राज्य के वित्त मंत्री और जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, गुमला के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने की. उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से जलापूर्ति योजना की जानकारी ली. वहीं उन्हें उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल के माध्यम से जल के तहत हुए कार्यों की भी जानकारी ली. जिस पर कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत जलापूर्ति की योजना और शहरी क्षेत्रों के जुड़कों के माध्यम से बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए सर्वे के माध्यम से डीपीआर तैयार करने की कार्रवाई की जा रही है.
कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, गुमला के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में नागफेनी से शहरी क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. साथ ही जेजेएम के तहत 36 हजार टेप वाटर के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है. कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि जो पेयजलापूर्ति की योजना तैयार की गई है उसमें कुछ में तकनीकी कारणों से पेयजलापूर्ति नहीं हो रही है इसके निदान हेतु कार्रवाई की जा रही है. जिसपर अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि नीचे तबके के लोगों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का प्लान तैयार कराएं.
राशन कार्ड के लिए दिए गए आवेदन पर हो रहा काम
आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुमला द्वारा आपूर्ति विभाग के माध्यम से किये जा रहे कार्यों का ब्यौरा दिया गया. सदस्यों द्वारा खाद्यान्य की आपूर्ति में कम आपूर्ति किये जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का भी सुझाव दिया गया. कई सदस्यों द्वारा राशन कार्ड में नाम जोड़ने एवं हटाने का कार्य नहीं होने की जानकारी देने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गुमला द्वारा बताया गया कि ऑनलाईन आवेदन किया जाय पोर्टल पर रिक्ति के आधार पर नाम जोड़ने की कार्रवाई हो रही है.
बालू की कमी का उठाया गया मामला
शिक्षा विभाग के समीक्षा के क्रम कस्तूरबा गांधी विद्यालय तथा अन्य सरकारी विद्यालयों में भोजन को व्यवस्था एवं गुणवत्ता के विषय में जानकारी प्राप्त की गई. जिस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया समय समय पर औचक निरीक्षण कर विद्यालयों की भोजन गुणवत्ता की जांच की जा रही है. खनन विभाग के समीक्षा के क्रम में सदस्यों द्वारा जिले में बालू की कमी का मामला उठाते हुए इसकी निराकरण का अनुरोध किया गया. जिला खनन पदाधिकारी गुमला द्वारा बताया गया कि वर्त्तमान में नदियों से बालू का उठाव प्रतिबंधित है. बालू के लिए डम्पयार्ड से आवश्यकतानुसार बालू का क्रय किया जा सकता है. इस पर सदस्यों द्वारा अधिक व्यय होने की जानकारी दी गई.
4+