दुमका (DUMKA) : दुमका में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार का है. जहां एक बेकाबू ट्रक ने अपना रौद्र रूप दिखाया. बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खेल रहे तीन बच्चों को रौंद दिया है. इस घटना में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया.
आक्रोशित भीड़ ने चालक की कर दी पिटाई
बताया जा रहा है कि घटनावक बाद चालक ट्रक को भगा रहा था, इसी क्रम में एक घर को क्षतिग्रस्त करते हुए ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने से चालक घायल हो गया, जिस कारण वह भाग नहीं पाया. उसके बाद आक्रोशित भीड़ ने घायल चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी. साथ ही दुमका मसलिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दर्दनाक घटना के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है. घटना की खबर सुनते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर भीड़ को नियंत्रण करने में जुटी.
बेकाबू ट्रक ने बच्चों को कुचला
दरअसल मसलिया थाना की ओर से दुमका की ओर आ रहे बेकाबू ट्रक ने बाजार में खेल रहे तीन बच्चों को कुचल दिया. जिसमें दो बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चे का नाम ध्रुव नाग और सोमनाथ नाग है जो लगभग 7 वर्ष औऱ 9 वर्ष के है. दोनों आपस मे चचेरे भाई है. एक बच्चे की स्थिति गंभीर है. ट्रक एक खपरैल के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और अनियंत्रित होकर आगे पलटी मार दी. घटना में ट्रक चालक घायल है. इधर इस घटना से आक्रोशित मसलिया बाजार के लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर नशे में था जिसे ग्रामीण के द्वारा पिटाई भी की गई.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+