टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-कोयला नगरी बेरमो में बरसात के दिनों में भी बेकाबू रफ्तार नहीं थम रही है औऱ न ही इस पर लगाम कसने की पहल देखने को मिल रही है . खासकर हाइवा ट्रकों की रफ्तार से आम लोग डर के साये में सड़क पार कर रहे हैं. क्योंकि कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है . इसी की बानगी देखने को मिली
हाइवा ने कार को मारी टक्कर
बेलगाम हाइवा ट्रकों की रफ़्तार का नजारा और खामियाजा एक नौजवान को भुगतना पड़ा. फुसरो -कथारा की सड़क पर हाइवा ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि कार चपटी हो गयी. इसमे सवार सुभाष नगर निवासी सनथ सिंह के बेटे राहुल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की पहल और मदद से कार का शीशा तोड़कर सभी को निकाला गया.
लड़के की हालत नाजुक
सभी घायलों को सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी पंहुचाया गया. घायल राहुल सिंह की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. यहां सवाल लगातार उठ रहा है कि आखिर सड़क पर बेधड़क चल रही इन हाइवा ट्रकों की रफ़्तार पर लगाम कौन लगाएगा. क्योंकि ये पहला सड़क हादसा नहीं है. इससे पहले भी कई हो चुके हैं और जान जा चुकी है.
4+