जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):एक बार फिर जमशेदपुर मे अपराधियों का हौसला बुलंद होता दिखा है, टेल्को थाना अंतर्गत नीलडीह मेन रोड के पास से लूट-पाट का मामला सामने आया हैं. बता दें कि कंपनी क्वार्टर में रहने वाले आईएस डब्लू पी कंपनी के डीजीएम मुकेश कुमार के घर पर उनकी पत्नी और बेटे को सोमवार की रात चार अपराधियों द्वारा डरा धमका कर घर में घुसकर चोरी कर ली हैं.
चोरी के बाद की फायरिंग
घटना में बारे में बताया जा रहा है कि रात को दोनों मां बेटे वॉक करने बाहर गए थे, जैसे ही वे लोग घर वापस पहुंचे, इसी बीच पीछे से चारअपराधी घर में घुसकर 10 हजार नगद और सोने की चेन की लूट ली और फरार हो गए. वहीं घर वालों ने जब अपराधियों का विरोध किया तो एक अपराधी ने पिस्तौल निकाल कर हवाई फायरिंग करना शुरु कर वहां से निकल गए.
सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही अपराधियों की पहचान
*इस घटना के बाद घर वालों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन कर मामले की जांच करने लगी, साथ ही आस पास लगे सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों की पता लगाने में जुट गई है. दरअसल जमशेदपुर वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पिछले दिनों क्राइम मीटिंग कर सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया था कि किसी भी थाना क्षेत्र में अगर कोई घटना घटती है, तो थाना प्रभारी पर कार्रवाई होगी. अब यह देखना है पुलिस मामले की जांच में जुटी तो है, लेकिन एसएसपी द्वारा क्या करवाई की जाती है और इस लूट की घटना का खुलासा कब तक होता हैं.
4+