गुमला में दो दर्दनाक सड़क हादसे: डेढ़ माह की बच्ची और महिला की मौत, दर्जनभर लोग घायल


गुमला (GUMLA): गुमला और लातेहार की सीमा पर रविवार की रात दो अलग-अलग सड़क हादसों ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. रायडीह और महुआडांड़ में हुए इन हादसों में डेढ़ माह की एक बच्ची और 40 साल की एक महिला की मौत हो गई. वहीं लगभग एक दर्जन लोग घायल हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और गंभीर मरीजों को रांची के रिम्स भेजा गया. दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में किया गया.
पहला हादसा रायडीह प्रखंड के काशीर मरियमटोली के पास हुआ, जहां रांची लौट रही बोलेनो कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ. टक्कर में डेढ़ माह की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. कार में बैठे सात लोग घायल हुए. गंभीर हालत में पात्रीक बेक और नीलोफर एक्का को रिम्स रेफर किया गया. पात्रीक बेक के दोनों हाथ टूट गए हैं, जबकि नीलोफर की आंख के पास गंभीर चोट आई है.
दूसरी दुर्घटना महुआडांड़ में हुई, जहां धान से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में लाजरूस टोप्पो, सिलवेनिया टोप्पो और चालक सलीन गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद गुमला भेजा गया, लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने पर सिलवेनिया टोप्पो को मृत घोषित कर दिया गया. बाकी दोनों का इलाज जारी है.
4+