बोकारो(BOKARO):बोकारो जिले की पेटरबार पुलिस ने स्कॉर्पियो की चोरी कर भाग रहे दो चोरों को धर-दबोचा है. आपको बताये कि 3 चोरों ने 15 मई को गिरिडीह से रांची अपोलो अस्पताल जाने के लिए गाड़ी के चालक शमीम अंसारी से स्कॉर्पियो किराए पर बुक किया था. तीनों चोर गाड़ी में बैठकर रांची अपोलो अस्पताल के लिए निकले. लेकिन जैसे ही ये लोग पेटरबार गेस्ट हाउस के पास पहुंचे. तो चालक को डरा-धमकाकर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया.
अपराधियों ने गाड़ी में लगे जीपीएस सिस्टम को खोलने का किया प्रयास
आपको बताये कि अपराधियों ने गाड़ी में लगे जीपीएस सिस्टम को खोलने का भी प्रयास किया. इस दौरान मौका देखकर चालक मदद की गुहार लोगाने के लिए चिल्लाने लगा. आवाज सुनकर वहां से गुजर रही पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी आई. जिसको देखकर अपराधियों ने गाड़ी और चालक को छोड़कर वहां से घने जंगल की ओर भागने लगे.
दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार
भागने के दौरान अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग भी की. लेकिन पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ लिया. वहीं एक अपराधी घने जंगल का फायदा उठाते हुए वहां से भाग निकला. अपराधियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जिनको तेनुघाट जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी, एक 9 mm का देशी लोडेड पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस, SBI का एटीएम कार्ड,मोबाइल फोन सहित कई सामानों को भी बरामद किया है. पुलिस की छापेमारी टीम में पेटरबार थानाप्रभारी विनय कुमार, पुअनि सुबोध कुमार, संतोष कुमार, प्रफुल्ल कुमार मांझी,सअनि विशेश्वर महतो,मधुसूदन यादव सहित कई पुलिस कर्मी शामिल थे. इसकी जानकारी बेरमो एसडीपीओ सतीशचंद्र झा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी.
रिपोर्ट: संजय कुमार
4+