रांची(RANCHI): राजधानी रांची नशाखुरानी गिरोह बनता जा रहा है. रांची पुलिस लगातार इस मामले पर कार्रवाई कर रही है और उन्हें सफलता भी मिल रही है. लेकिन फिर भी नशा तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. इसी क्रम में आज आरपीएफ की टीम ने हटिया रेलवे स्टेशन से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि ओडिशा के संबलपुर से 15 किलो गांजा लेकर दो तस्कर रांची आए थे. इसी दौरान शक के आधार पर आरपीएफ की टीम ने हटिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 से इन्हें रोककर पूछताछ की, जब इनकी जुबान लड़खड़ाने लगी तो आरपीएफ की टीम ने इनसे सख्ती से पूछताछ की और इनके सामान की जांच की तो इनके बैग से 15 किलो गांजा बरामद हुआ. दोनों आरोपियों की पहचान सचिन कुमार और अक्षत चौधरी के रूप में हुई है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं
गांजा की कीमत 7.50 लाख रुपए
तलाशी के दौरान मिले 15 किलो गांजा की कीमत 7.50 लाख रुपए है. पूछताछ के बाद आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लेकर रांची आए थे और वे गांजे को अपने फायदे के लिए उत्तर प्रदेश ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचने वाले थे. बहरहाल, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जीआरपी हटिया को सौंप दिया गया है, और इस मामले में आगे की जांच भी की जा रही है.
4+