लोहरदगा(LOHARDAGA): लोहरदगा पुलिस ने हत्या और लेवी के लिए कुडू इलाके में दहशत फैलाने के दो पीएलएफआई के उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी आर रामकुमार ने बताया कि लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र में लेवी के लिए पीएलएफआई के इन सदस्यों के द्वारा दहशत फैलाने के लिए देशी बम फोड़ने का कार्य किया गया था. अपराधी संगठन पीएलएफआई के ये उग्रवादी सुरेश महतो और मुन्ना उरांव को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टीम बनाकर कुडू थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता पाई. एसपी ने बताया कि इनके पास से एक देसी 9mm पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा, और पीएलएफआई से संबंधित नोटबुक, दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.
एसपी ने बताया कि उनके द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में दहशत फैलाने का कार्य किया जा रहा था. वरीय पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+