दुमका (DUMKA) : वो कहते है ना कि प्रतिभा किसी परिचय का मोहताज नहीं होती. लाख मुसीबतों का बाबजूद वह अपना रास्ता बनाकर बुलंदियों के शिखर पर पहुचने को बेताब नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ कारनामा दुमका जिले के दो युवा क्रिकेटरों ने कर दिखाया. दोनों की प्रतिभा के मुरीद झारखंड राज्य क्रिकेट संघ भी हुए तभी तो झारखंड राज्य अंडर 16 क्रिकेट टीम में दुमका के दो खिलाड़ियों चैतन्य वीर एवं विभु कुमार का चयन किया गया.
जिले के दो खिलाड़ी ने 15 में बनाई जगह
राज्य क्रिकेट संघ द्वारा जारी प्लेयर लिस्ट में दुमका जिले के दो खिलाड़ी चैतन्य वीर एवं विभु कुमार ने अंतिम 15 में अपनी जगह बनाई. चैतन्य वीर को झारखंड के इस टीम का कप्तान घोषित किया गया है. जैसे ही यह खबर दुमका पहुंची, जिले के खिलाड़ियों एवं जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी में हर्ष का माहौल बन गया. दुमका जिला में सीमित संसाधनों के बावजूद इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन किया है.
बता दें कि चैतन्य वीर एल ए जे क्रिकेट एकेडमी एवं विभु कुमार स्पोर्ट्स जोन क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी हैं. जिला क्रिकेट संघ ने एल ए जे कैंप के प्रशिक्षक अमित रंगराजन एवं स्पोर्ट्स जोन एकेडमी क्रिकेट क्लब के प्रशिक्षक गोविंद तिवारी को धन्यवाद और शुभकामनाएं दी हैं.
बीसीसीआई द्वारा पुणे में आयोजित होने वाले विजय मर्चेंट ट्रॉफी में झारखंड राज्य की अंडर 16 टीम में दोनों खिलाड़ी शिरकत करेंगे जिसके मैच का शेड्यूल इस प्रकार है.
ये सभी मैच पूणे में खेले जायेंगे. वहीं जिला क्रिकेट संघ ने अपने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी हैं.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+