जमशेदपुर: दो शख्स गिरफ्तार, ब्राउन शुगर के साथ पुलिस ने दबोचा


जमशेदपुर : पोटका थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है.
जमशेदपुर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 16 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत जुगसलाई राम बाबा क्षेत्र के आसपास ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है.
विशेष टीम का गठन
सूचना के सत्यापन के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया.पुलिस टीम ने मौके पर सर्च अभियान चलाकर दो युवकों को पकड़ा. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से कुल 3.0 ग्राम ब्राउन शुगर, एक मोबाइल फोन और अन्य सामग्री बरामद की गई.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सागर मंडल,मिलन मंडल, पोटका के रूप में हुई है. सागर मंडल का भाई सूरज मंडल जो क्षेत्र का जिला परिषद सदस्य है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध पोटका थाना मे NDPS Act में मामला दर्ज किया गया है और दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
रिपोर्ट : रंजीत कुमार ओझा
4+