टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड के चाईबासा स्थित टोंटो थाना क्षेत्र में 14 अगस्त को हुए नक्सली हमले की घटना में शामिल दो माओवादियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. दोनों नक्सलियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए नक्सलियों में राजा हेम्ब्रम और पाण्जु पुरती शामिल है. दोनों नक्सलियों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है. फिलहाल पुलिस अन्य नक्सलियों के विरूद्ध छापेमारी कर रही है.
बता दें कि 14 अगस्त को झारखंड के कोल्हान में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बल के जवान टोंटो थाना क्षेत्र में सर्च अभियान पर निकले थे. इसी दौरान जंगलों में माओवादियों और सुरक्षा बल आमने-सामने हो गए. जहां दोनों ओर से कई राउंड गोलिया चली थी. जिसमें झारखंड दो जवान घायल हो गए थे. इस घटना के बाद से ही पुलिस के मुखिया डीजीपी ने साफ कह दिया था कि जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए सुरक्षाबलों ने कमर कस लिया है. अब नक्सलियों के खात्मे तक झारखंड में अभियान जारी रहेगा.
4+