बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में दो युवकों की मौत, घायल फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में इलाजरत


दुमका (DUMKA): उपराजधानी दुमका में सोमवार की सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला. जामा थाना क्षेत्र कैराबनी- हरिपुर मार्ग पर ऊपर बहियारी गांव के पास बाइक और ट्रैक्टर की सीधी टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बाइक में तीन युवक सवार थे. जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद चालक ट्रेक्टर छोड़ कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर घायल युवक को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज भेज दिया. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से ट्रेक्टर को जब्त कर लिया है. मृतक दोनों युवक तालझारी थाना क्षेत्र का रहने वाला था, जबकि घायल युवक जामा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने जानकारी दी.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+