धनबाद(DHANBAD) | दिल्ली -कोलकाता जीटी रोड पर रविवार को वैध - अवैध कट ने फिर कम से कम दो लोगों की जान ले ली. दुर्घटना का दृश्य ऐसा कि किसी के भी मुंह से चीख निकल जाये. जो भी दुर्घटना का विवरण सुना ,भगा -भगा पंहुचा. भारी भीड़ जुट गई. घटना रविवार की सुबह 9 से 10 बजे के बीच की बताई गई है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कालाडीह मोड पर एक 10 चक्का ट्रक और टैंकर के बीच जबरदस्त टक्कर हुई. इस टक्कर के बाद कोयल लोड दस चक्का वाहन पलट गया और उसकी चपेट में एक बाइक सवार आ गया. इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है. मोटरसाइकिल सवार मृतक बाघमारा का रहने वाला है जबकि दूसरा मृतक पेट्रोल पंप का कर्मचारी बताया गया है. मृतकों के नाम पेट्रोल पंप कर्मी किसुन सिंह एवं ब्लैक डायमंड हार्डकोक भट्टे का मजदूर लालमोहन किस्कू बताया जा रहा है.
जीटी रोड पर अवैध कट बन गए है किलर
स्थानीय लोगों के अनुसार डिवाइडर में अवैध कट के कारण यहां सड़क दुर्घटनाये अक्सर होती है. सिक्स लेन का भी कार्य चल रहा है. इस कारण निर्माण की सामग्री यत्र तत्र डंप की हुई है. खतरनाख जगहों पर आवश्यक सूचना पट्ट भी नहीं लगाए गए है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र तो जाम का अड्डा बन गया है. थाना के ठीक सामने ही अक्सर सड़क जाम रहती है. साहिबगंज रोड की ओर से आने वाले वाहन बाएं जाने के बजाय दाएं की ओर गलत तरीके से मुड़ कर गोविंदपुर थाना के सामने कट से अपना रुट पकड़ते है. इस कट को बंद करने के लिए कई बैठकें हुई. कई बार निर्णय हुए ,लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला. वैसे धनबाद की सड़कों पर तो रात की बात कौन कहे, दिन में भी साक्षात "यमराज" विचरण करते है. वाहनों की रफ्तार भी ऐसी होती है कि कब कहां दुर्घटना हो जाए, कहां नहीं जा सकता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+