रांची (RANCHI) : लगभग पूरे देश में मानसून की विदाई हो गई है, लेकिन अचानक से मौसम ने करवट ले ली है. बताया जा रहा है की बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव बना है जिसका असर झारखंड में देखने को मिल रहा है. इस लिए राजधानी रांची पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है.
क्या कह रहे मौसम विज्ञानी
बारिश को लेकर सभी जिलों में हाईअलर्ट कर दिया गया है.अक्टूबर का महीने शुरू होते ही रांची समेत कई जिलों में भरी बारिश देखने को मिल रहा है.मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने जानकारी देते हुए कहा है कि मौसम को देखते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.विभाग ने 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट को 7 जिलों के येलो अलर्ट जारी किया है.अलर्ट के दौरान वज्रपात होने की आशंका होती है,साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से इससे बचने की उम्मीद की है.
हाल ए रांची
मूसलाधार बारिश के बीच रांची के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.रांची के कई इलाकों में पानी घुटने तक आ चुका है ,स्थानीय लोगो का कहना है की इसकी शिकायत कई बार नगर निगम को दी गई थी, लेकिन नगर निगम इसपर कोई पहल नहीं कर रहा.बताते चले की रांची के बरियातू, सेवा सदन रोड,रातू रोड,बड़ा तालाब रोड,हरमू जैसे कई वीआईपी इलाके में जलजमाव की स्थिति देखने को मिल रही है.लालपुर थाना क्षेत्र के सराय टांड़ में नाले में देव प्रसाद नामक व्यक्ति बह गया.उसका पता नहीं चल पाया है.
क्या कह रहे स्थानीय लोग
बारिश की वजह से सड़क और नाले का स्तर बराबर हो गया है.लिहाजा लोगों को सड़क पर वाहन चलाने में परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है.हरमू रोड में रह रहे लोगो ने कहा कि ये कोई नई बात नहीं है.सड़क के चौड़ीकरण करने के बाद भी पानी एक जगह जम जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि पानी निकासी के लिए कोई जगह नहीं दी गई है.लोग बताते हैं कि नगर निगम ने दावा किया था कि आने वाले समय ने सड़क में हो रही परेशानियों से निजात मिलेगा,लेकिन लोगों ने कहा कि परेशानी और बढ़ गई है.
कब तक होगी बारिश
झारखंड ने मॉनसून सक्रिय है.मौसम विज्ञानी के अनुसार सबसे ज्यादा बारिश शनिवार को जामताड़ा के फतेहपुर 68 मिमी में हुई है और आने वाले समय में कई जिलों में बारिश मूसलाधार होगी.बताया जा रहा है कि अगले चार दिनों यानी 4 अक्टूबर तक इसी तरीके से बारिश होने की आशंका है.1अक्टूबर यानी आज गुमला,खूंटी,रांची,सिमडेगा जैसे कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई.
नगर निगम के दावे हुए फेल
मूसलाधार बारिश ने रांची नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. दरअसल शहर के सेवा सदन रोड पर जलजमाव हुआ है.बताया जा रहा है कि यहां लगभग करोड़ों रुपए खर्च कर नाला बनाया गया था.लेकिन हाल ऐसा हो गया है कि नाले का पानी सड़कों पर बह रहा है. इस बीच रांची के जनता ने नगर निगम से शहर में सड़क और नाली निर्माण कार्य से पहले पानी निकासी को लेकर एक ड्राफ्ट तैयार करने की मांग की है .
4+