रांची (RANCHI): राजधानी रांची में इन दिनों अपराधी खुले आम घटना को अंजाम दे रहे है. अपराधी बड़े व्यापारी को आए दिन अपने निशाने पर ले रहे है. हत्या, रंगदारी की खबरे रांची के लिए आम हो गई है. हालांकि पुलिस अपराधियों पर निरंतर कार्रवाई कर गिरफ्तार कर रही है. ताजा मामला रांची के हिदपीढ़ी थाना से आ रही है. जहां पुलिस ने 25 लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जेल में बंद अपराधी के इशारे पर मांगी गई रंगदारी
बता दें कि रांची के मेडिकल दुकानदार को कुछ दिन पहले अपराधियों ने व्हाट्सएप्प कोल कर रंगदारी मांगी थी. अपराधियों ने मेडिकल संचालक से 25 लाख रुपए की मांग की थी. जिसके बाद दुकान संचालक ने हिंदपीढ़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत दर्ज कराने के बाद सिटी एस्पी के नेतृत्व में मामले की जांच की गई. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. शुरूआती पूछताछ में इस बात की जानकारी सामने आई है कि जेल में बंद अपराधी छोटू खान ने रंगदारी की घटना रची थी. गिरफ्तार आरोपी में एक महिला नेहा सोनी और एक व्यक्ति राज वर्मा शामिल है. आरोपी के पास से पुलिस ने मोबाइल सहित कई सामान किया बरामद.
4+