Lohardaga:-लोहरदगा के कुडू थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी, उसने टीएसपीएस के एक हार्डकोर नक्सली के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. लेकिन, इससे पहले पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पकड़े गये लोग में टीएसपीसी का हार्डकोर उग्रवादी इस्लाम अंसारी और एनामुल अंसारी है.
हथियार किया गया बरामद
पुलिस ने एनामुल अंसारी के पास से एक रिवाल्वर और एक 7.65 एमएम का कारतूस मिला. वही इस्लाम अंसारी के पास से भी दो कारतूस बरामद किया गया है. एनामुल अंसारी पर पहले से ही कई अपराधिक कांडों में जेल की हवा खा चुका है. हाल के दिनों में उसने कुडू के अंचलाधिकारी और उनके गार्ड को जान से मारने की नियत से मारपीट औऱ हमला करने के आरोप में जेल गया था. छूटने के बाद भी इसने अपराधिक वारदाते नहीं छोडी, लातेहार जिले के बालूमाथ में अपने साथियों के साथ अपराध की योजना बनाने के दौरान बालूमाथ थाना पुलिस ने पकड़ लिया था. हालांकि, इसके बाद वो भागने में सफल रहा.
टीएसपीसी का हार्डकोर सदस्य हैं इस्लाम अंसारी
इस्लाम अंसारी टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के बेहद ही कुख्यात सदस्य है, वो संगठन में इंसास राइफल लेकर चलता था. जोबांग थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था, उसके खिलाफ जोबांग थाना में तीन मामले दर्ज है. अवैध हथियार रखने के मामले में अब दोनों रंगे हाथ पकड़े गए हैं. मालूम हो कि कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि, दो अपराधी अवैध हथियार के साथ कुडू ब्लाक मैदान में बैठकर किसी गंभीर अपराध की योजना बना रहे हैं. इसके बाद एक टीम बनाकर छापेमारी की गई, जिसमे इन दोनों को पकड़ा गया . हालांकि, पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे. बाद में इन दोनों को दौड़ाकर पकड़ा गया. कुडू थाना में शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1-बी)ए, 26, 35 के तहत कांड संख्या 117/23 में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस इसे एक बडी सफलता मान रही है, क्योंकि इन दोनों की तलाश काफी दिनों से की जा रही थी.
4+