रांची में बीयर बार के बाहर युवक को कुचलने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार


राँची (RANCHI): राजधानी रांची के लालपुर चौक स्थित मून डिस्को बार के बाहर युवक को कार से कुचलकर हत्या करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रांची के एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर गठित विशेष जांच टीम ने इस सनसनीखेज वारदात में शामिल दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूरे मामले का विस्तृत खुलासा जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया जाएगा.
बताते चले कि यह घटना 4 जनवरी की रात की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, सत्यप्रकाश सिंह अपने भांजे अंकित कुमार सिंह और उसके कुछ दोस्तों के साथ मून डिस्को बार पहुंचे थे. सभी लोग रात करीब नौ बजे बार में दाखिल हुए थे. देर रात लगभग 12 बजे जब वे बार से बाहर निकले, तभी वहां पहले से मौजूद दूसरे गुट के कुछ युवकों ने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी.
आपत्तिजनक भाषा और व्यवहार का विरोध करने पर विवाद और बढ़ गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की, लेकिन हालात तेजी से बिगड़ते चले गए. इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी एक सफेद रंग की कार को आरोपियों ने तेज रफ्तार में आगे बढ़ाया और अंकित कुमार सिंह व उसके दोस्तों की ओर टक्कर मार दी.
इस टक्कर में अंकित गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा, जबकि उसका दोस्त आकाश कुमार भी घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी यहीं नहीं रुके. उन्होंने दोबारा कार पीछे की और अंकित पर चढ़ा दी, जिससे उसकी मौके पर ही हालत नाजुक हो गई. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
घटना के तुरंत बाद घायल अंकित को आनन-फानन में सदर अस्पताल, रांची ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया. हालांकि, रिम्स पहुंचने पर चिकित्सकों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद भय और दहशत के माहौल में मृतक के मामा सत्यप्रकाश सिंह और उनके साथी शव को लेकर गढ़वा चले गए. अगले दिन 5 जनवरी को गढ़वा थाना में इस मामले को लेकर जीरो एफआईआर दर्ज कराई गई. इसके बाद गढ़वा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि घटना के पीछे कोई पुरानी रंजिश थी या यह विवाद अचानक भड़का.
4+