धनबाद(DHANBAD): लगभग 25 महीने बाद शुक्रवार को धनबाद जिला बीस सूत्री की बैठक हुई. बैठक में कई मुद्दे उठे, कई सवाल दागे गए. "काले हीरे" की लूट पर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और 20 सूत्री सदस्य शमशेर आलम के बीच हुई बकझक ने सबका ध्यान खींचा .बैठक में विधायक ढुल्लू महतो और शमशेर आलम कोयला चोरी के सवाल पर भिड़े गए .
जानिए क्या कहते हैं विधायक
विधायक का कहना था कि जिले भर में खुलेआम कोयला चोरी हो रही है. खुलेआम अवैध उत्खनन हो रहा है. आउटसोर्सिंग कंपनियों से भी कोयला चुराया जा रहा है. अवैध खनन में लोग मर रहे हैं. शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती. विधायक के इस कथन पर कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने हस्तक्षेप किया और पूछा कि क्या पिछली सरकार के समय कोयला चोरी नहीं हो रही थी. उस वक्त तो आप चुप थे. कोयला चोरी रोकना किसका काम है. बीसीसीएल केंद्रीय संस्था है. सुरक्षा के लिए केंद्रीय एजेंसी को लगाया गया है. सीआईएसफ क्या कर रही है. शमशेर आलम के हस्तक्षेप के बाद विधायक उखड़ गए तो इधर शमशेर आलम भी चुप नहीं रहे. मंत्री के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
दिन के उजाले में बेधड़क नदियों से हो रहा बालू खनन
खैर, जो भी हो लेकिन शमशेर आलम तो उस इलाके से आते हैं, जहां अवैध खनन से लोगों की मौत हुई है. फिर भी उन्होंने विधायक के आरोप पर क्यों सवाल उठाए, यह लोगों की समझ में नहीं आ रहा है.ज्वलंत मुद्दों पर भी राजनीति लोगों की समझ में नहीं आई. बात सिर्फ "काले हीरे" की ही नहीं है," सोने" की भी लूट हो रही है. एनजीटी ने 10 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक बालू खनन पर रोक लगाई है. लेकिन इस रोक का असर कुछ भी नहीं है. बेधड़क नदियों से बालू खनन हो रहा है. वह भी दिन के उजाले में. सूत्र बताते हैं कि लगभग हर घाटों से बालू का उठाव किया जा रहा है और यह बालू कई थानों से गुजरते हुए शहर तक पहुंचता है. फिर भी सब चुप हैं.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+