जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : झारखंड कला संस्कृति मंच के बैनर तले जमशेदपुर के सुदूर गांव से आदिवासियों ने जमशेदपुर की सड़को पर एक विशाल रैली निकाली. हाथों में ढोल नगाड़ा, सर पर टुसु और समय मस्ती का, जहां नाच गाना के साथ सड़क पर अपनी संस्कृति की खुशबू बिखेरते हुए निकले हजारों लोग रैली का हिस्सा बने. इसका उद्देश्य समाज के लोगों को आदिवासी संस्कृति से अवगत कराना था. टुसु पर्व को प्रचलित करने लिए यह रैली निकाली गई.
टुसु की पहचान
आदिवासियों का मानना है कि टुसु पर्व की पहचान पूरे प्रदेश में करानी है. जिसको लेकर रविवार के एक विशाल रैली मानगो डिमाना चौक से साकची आम बागान के निकाली गई. इसके माध्यम से समाज के लोगों को नाचते गाते हुए टुसु पर्व, पूजा-अर्चना और इसकी महानता को समझे की कोशिश की गई.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+