आदिम जनजाति बिरहोर गांव पहुंचे टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, जरूरतमंद लोगों को बांटे कंबल, नववर्ष की दी बधाई


धनबाद (DHANBAD) : धनबाद जिले के तोपचांची प्रखण्ड अंतर्गत चलकरी गाँव, जहाँ आदिम जनजाति बिरहोर के दर्जनों परिवार रहते हैं, एक बार फिर नए साल के जश्न का गवाह बना. यह जिले का एकमात्र गाँव है जहाँ बिरहोर समुदाय के लोग निवास करते हैं. 2026 के नए साल के मौके पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो चलकरी गाँव पहुँचे और बिरहोर समुदाय के लोगों को नए साल की शुभकामनाएँ दीं. विधायक ने गाँव के लोगों के साथ केक काटकर नए साल का जश्न मनाया और वनभोज व मिलन समारोह में शामिल हुए.
विधायक के गाँव पहुँचते ही बिरहोर समुदाय के पुरुषों और महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ ढोल-नगाड़ों की थाप पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला. इस अवसर पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने समुदाय के लोगों के बीच वस्त्र और कंबल वितरित किए, वहीं बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री भी दी. उन्होंने स्वयं बिरहोर परिवारों के साथ बैठकर भोजन किया और उनसे बातचीत की.
विधायक ने कहा कि चलकरी जिले का एकमात्र बिरहोर समुदाय का गाँव है और वे हर साल नए साल पर यहाँ आकर इन लोगों के साथ वनभोज में शामिल होते हैं. साथ ही समाज के लोगों की जरूरत के अनुसार सहायता भी उपलब्ध कराते हैं. उन्होंने सभी को नए साल की बधाई देते हुए कहा कि 2026 में झारखंड और भी विकास की राह पर आगे बढ़े.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
4+