Tribute To Ramdas Soren: सांसद सुखदेव भगत की अपील-परिवार से किसी को मिले राजनीति में अवसर


लोहरदगा (LOHARDAGA) : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर लोहरदगा से कांग्रेस के सांसद सुखदेव भगत ने शोक व्यक्त कर दिवंगत रामदास सोरेन को श्रंद्धाजलि अर्पित की है. साथ ही उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दिवंगत रामदास सोरेन की कमी को, उनके परिवार के किसी एक सदस्य को राजनीति में लाकर, पुरी करने की बात कही है और ऐसा करते हुए उन्होंने रामदास सोरेन को सच्ची श्रद्धांजलि देने का अनुरोध किया है.
मौके पर सांसद सुखदेव भगत ने कहा की, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अभिभावक कि तरह हैं और काफी संवेदनशील भी हैं. ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री राज्य की बेहतरी के लिए जो उचित है करेंगे. साथ ही रामदास सोरेन जी ने जिस प्रकार जनता की सेवा की है, वैसे ही अगर उनके परिवार में कोई हो तो राजनीति में उनको भी अवसर मिलना चाहिए. पूर्व में जिस प्रकार डुमरी से बेबी देवी और और हफ़ीजुल हसन को जिम्मेदारी दी गई उसी प्रकार मुख्यमंत्री कुछ न कुछ बेहतर कर रामदास सोरेन को भी सच्ची श्रद्धांजलि दें.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन
4+