गिरिडीह में मछली लोड गाड़ी को ट्रक ने मारा टक्कर, उपचालक की हुई मौत


गिरिडीह (GIRIDIH) : गांडेय थाना इलाके के महेशमुंडा के दिघारियाखुर्द गांव के पास एक बड़े मालवाहक गाड़ी ने मछली लोड गाड़ी को टक्कर मार दिया. इस घटना में मौके पर ही मछली लोड गाड़ी का उप चालक की मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं टक्कर के बाद गाड़ी में लोड सारा मछली भी सड़क पर गिर पड़ा. इधर दोनों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. लेकिन घटना की जानकारी मिलने के बाद गांडेय थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुटी और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बंगाल से आ रहा था ट्रक
जानकारी के अनुसार मछली लोड गाड़ी को लेकर ड्राइवर अपने उप चालक के साथ बंगाल से आ रहा था. इसी दौरान जब मछली लोड गाड़ी अहले सुबह महेशमुंडा के दिघरियाखुर्द के पास पहुंचा उसी दरमियान गिरिडीह से गांडेय की और जा रहे एक बड़े मालवाहक गाड़ी ने मछली लोड गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जबरदस्त था की मछली लोड गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. जबकि मालवाहक गाड़ी का चालक और खलासी फरार होने में सफल रहा. इस दौरान टक्कर की आवाज सुनकर कई स्थानीय लोग घरों से बाहर निकले. और घटना की जानकारी गांडेय थाना पुलिस को दिया.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+