सरकार की सुस्ती से परेशान साहिया और सेविकाओं ने बकाए वेतन की मांग को लेकर किया रणधीर वर्मा चौक जाम


धनबाद (DHANBAD): पिछले कई महीनों से आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की साहिया और सेविकाओं के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में अपनी मांगों को लेकर हजारों की संख्या में वे सड़कों पर उतरीं और रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि पिछले 7 महीने से इन लोगों का बकाए वेतन नहीं दिया गया है. यह सभी सरकार से लगातार वेतन भुगतान की मांग करते आए हैं. इसके बावजूद भी इन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला. ऐसे में सरकार के उदासीन रवैया से आज यह सभी त्रस्त होकर प्रदर्शन करने पहुंची.
यह भी पढ़ें:
नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों को दी गई हिदायत
उग्र आंदोलन करने की चेतावनी
मौके ने साहिया और सेविका ने बताया कि इन लोगों से मोबाइल का इस्तेमाल कर काम करने को कहा जाता है. जबकि इनके पास इतने पैसे नहीं की मोबाइल या फिर उसमें रिचार्ज करा कर काम कर सकें. लिहाजा परेशान होकर उन्होंने प्रदर्शन करने का फैसला लिया. जिस वजह से आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक ट्रैफिक की समस्या बनी रही. कई घंटों तक गाड़ियों के आवागमन पर पूर्ण तरीके से रोक लग गई. इस दौरान लोगों को पैदल आने-जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रैफिक की समस्या इतनी रही कि इस दौरान एंबुलेंस को भी अपना रास्ता बदलना पड़ गया. वहीं महिलाओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता है इनका प्रदर्शन जारी रहेगा. अगर जरूरत पड़ी तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.
रिपोर्ट: शांभवी, धनबाद
4+