धनबाद(DHANBAD): धनबाद पुटकी मध्य विद्यालय में चल रही जनरल ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन की रविवार को पुटकी मध्य विद्यालय में एक फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया. अभ्यर्थी नवादा जिले का रहने वाला है. फर्जी अभ्यर्थी श्यामवीर कुमार बिहार शरीफ के आर्यावर्त कुमार के बदले परीक्षा दे रहा था. फर्जी अभ्यर्थी का पहचान एडमिट कार्ड पर फोटो के मिसमैच होने से हुई.
परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी की फोटो और एडमिट कार्ड पर लगे फोटो की बायोमेट्रिक पहचान की जा रही थी. इसी दौरान श्यामवीर का फोटो मूल कागजात से मैच नहीं खा रहा था. फोटो मिसमैच होने पर तत्काल इसकी सूचना केंद्र अधीक्षक के प्रधानाध्यापक भागीरथ कुमार को दी गई. इसके बाद फर्जी अभ्यर्थी श्यामवीर कुमार से उनका आधार कार्ड मांगा गया. मगर वह आधार कार्ड देने में टालमटोल करता रहा. परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्र अध्यक्ष ने इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारी को दी. पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ के बाद वह टूट गया और कबूल किया कि वह बिहार शरीफ के आर्यावर्त कुमार के बदले परीक्षा दे रहा है.वही प्रशिक्षु डीएसपी अर्चना स्मृति खालको ने बताया कि फर्जी अभ्यर्थी पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आज उसे न्यायिक हिरासत में पेश करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.
4+