वीर शहीद निर्मल महतो की जयंती पर नमन, सीएम हेमंत सोरेन बोले- उनके विचारों से आगे बढ़ रहा झारखंड


रांची (RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने गुरुवार को झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता अमर वीर शहीद निर्मल महतो की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. दोनों ने रांची के जेल मोड़ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज का दिन झारखंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद निर्मल महतो आदिवासी और मूलवासी समाज के अधिकारों की लड़ाई के प्रतीक रहे हैं. उनकी 75वीं जयंती के अवसर पर पूरे राज्य में लोग उन्हें याद कर रहे हैं. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी झारखंड के कोने-कोने में उनके संघर्ष और बलिदान को नमन किया जा रहा है.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य के गठन को 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं और ऐसे महापुरुषों का योगदान राज्य के लिए अमूल्य है. शहीद निर्मल महतो ने झारखंड आंदोलन को दिशा देने में अहम भूमिका निभाई. उनके विचार और आदर्श आज भी राज्य को आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जब शहीद निर्मल महतो ने अपने प्राणों की आहुति दी, तब वे युवा अवस्था में थे. आज झारखंड का युवा वर्ग उन्हें अपना मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत मानता है. राज्य का हर नौजवान उनके संघर्ष पर गर्व महसूस करता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में भी शहीद निर्मल महतो के विचारों को जीवित रखते हुए झारखंड विकास और सामाजिक न्याय के रास्ते पर आगे बढ़ता रहेगा.
4+