दुमका(DUMKA):पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर दुमका के पुलिस लाइन मैदान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौके पर डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार सहित सभी पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद रहे। पुलिस लाइन स्थित शहीद बेदी पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. अपने संबोधन में डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा कि आज के ही दिन 21 अक्टूबर 1959 को लेह लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उपाधीक्षक करम सिंह ने अपने 20 बहादुर जवान साथियों के साथ चीनी सेना से अपनी देश की सीमा की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे.
संस्मरण दिवस पर पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
तब से प्रतिवर्ष इस तिथि को पुलिस संस्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज हम उन शहीद जवानों को याद कर नमन करते हैं.सभी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों तथा राज्य पुलिस बलों के उन बहादुर पदाधिकारियों एवं जवानों को याद करते हैं जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा तथा आंतरिक सुरक्षा एवं शांति स्थापित करने के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी है.उन्होंने कहा कि देश की सीमा की रक्षा, आंतरिक सुरक्षा और शांति स्थापित करने के क्रम में विगत वर्ष (1 सितंबर 2022 से 31 अगस्त 2023) तक कुल 188 पदाधिकारी और जवान शहीद हुए हैं.
शहीद जवानों को किया गया याद
इन शहीद पुलिस कर्मियों में हमारे झारखंड पुलिस के 2 पुलिस कर्मी भी शहीद हुए हैं, जिनके नाम हैं पुलिस अवर निरीक्षक, अमित कुमार तिवारी एवं आरक्षी, गौतम कुमार.झारखंड के शहीद पुलिस कर्मियों के साथ साथ हम उन सभी पुलिस कर्मियों को नमन करते हैं हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने विगत वर्ष में अपनी शहादत दी है.साथ ही दुमका जिला बल के पूर्व में शहीद उन सभी आठ पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को भी नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+