देवघर(DEOGHAR): 30 जून को संताल विद्रोह यानी हूल दिवस मनाया जाता है. हूल दिवस संताल आदिवासियों द्वारा अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ 1855 में विद्रोह शुरू किया गया था. आदिवासी अपने संघर्ष और अंग्रेजों द्वारा मारे गए अपनों की याद में हूल दिवस मनाते हैं. इस दिन सिदो-कान्हो और चांद-भैरव को याद किया जाता है. ख़ासकर सिदो कान्हो को नमन करने के लिए राज्य भर में कई कार्यक्रम आयोजित होती है लेकिन भव्य आयोजन झारखंड के साहेबगंज में होता है. जहां झारखंड के कई नेताओं का जमाबड़ा लगता है. हूल दिवस के पूर्व संध्या पर देवघर के सारठ विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बहुल क्षेत्र आसनबनी चौक पर स्थानीय विधायक रंधीर सिंह ने आदिवासियों के लिए सिदो कान्हो की प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही अपने विधायक निधि से बनी प्रतिमा शेड का उदघाटन किया. मौके पर बोलते हुए विधायक ने कहा कि सिदो कान्हो के सपनों वाला झारखंड बनाना है. इन्होंने आज से इस चौक का नाम सिदो कान्हो चौक करने की घोषणा भी की. प्रतिमा अनावरण के लिए पहुँच विधायक को आदिवासियों ने पारंपरिक तरीके से अपने अंदाज में स्वागत किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय मौजूद रहे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+