साहिबगंज(SAHIBGANJ):- बोरियो प्रखंड के बिचपुरा पंचायत में वर्ष 2020-21 में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी मनरेगा में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. सिंचाई कूप निर्माण योजना में घोटाले में ग्रामप्रधान के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने ग्रामसभा आयोजित किया.इस ग्रामसभा में बिचपुरा गांव के ऊपर टोला और दनवार टोला में कई लाभुकों के साथ हुए धांधली की पर चर्चा की गई. लाभुकों को उनके निजी जमीन पर इस योजना के तहत खेती के लिए सिंचाई कूप दिया जाना था.लगभग 4 लाख रुपए के साथ कूप का निमार्ण करवाया जाना था.
कूप का निमार्ण तो नहीं हुआ,लेकिन योजना के लिए आवंटित राशि को उस वर्ष पंचायत में सेवा दे रहे सरकारी कर्मचारियों,पदाधिकारी और बिचौ लियों के मिलीभगत से डकार लिया गया. धरातल पर कोई काम ही नहीं हुआ है,यहां तक कि जिनके जमीनों पर सिंचाई कूप की योजना आवंटित हुई थी उन लाभुकों को भी जानकारी नहीं है कि उनके निजी भूमि पर कूप निर्माण हो नी थी, जो कि पूरी नहीं हुई.
ग्रामसभा में ग्राम प्रधान, पंचायत के जनप्रतिनिधियों और ग्रामी णों ने सामूहिक निर्णय लिया है कि अब पंचायत में किसी भी योजना में धांधली होने नहीं दिया जाएगा, साथ ही गलत कार्य करने वाले बिचौलियों पर भी लगाम लगाया जाएगा. इसके आ लावे ग्राम प्रधानों ने यह भी निर्णय लिया है कि यदि जिले के डीसी हेमंत सत्ती पंचायत कर्मियों पर नहीं करती है तो दो दिनों में जोरदार प्रदर्शन करेंगे. मौके पर ग्राम प्रधान बड़की हांसदा, पंचायत समिति सदस्य गौरी देवी, वार्ड सदस्य मुकेश सिंह मौजूद थे.
4+