चाईबासा (CHAIBASA): आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा ने 2024 विधानसभा चुनाव के लिए कोल्हान क्षेत्र की सात विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. यह घोषणा उन्होंने सेरेंगसिया घाटी और जैंथगड़ राजाबसा में शहीद पोटो हो को श्रद्धांजलि देते हुए की.
राज्य गठन के बाद से आदिवासियों के अधिकार का हुआ उल्लंघन- जॉन मिरन मुंडा
जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि कोल्हान की धरती हमेशा विद्रोह की प्रतीक रही है, जहां पोटो हो और बिरसा मुंडा के आंदोलनों का गहरा इतिहास है. उन्होंने स्पष्ट किया कि आदिवासियों ने कभी गुलामी को स्वीकार नहीं किया और उनका सपना एक ऐसे झारखंड का था जहां जल, जंगल, जमीन, संस्कृति और भाषा का संरक्षण किया जा सके. लेकिन राज्य के गठन के बाद, आदिवासियों के अधिकारों का उल्लंघन हुआ है.
जेएमएम और बीजेपी ने आदिवासियों को ठगा है- मुंडा
उन्होंने बीजेपी और जेएमएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने 24 वर्षों तक सरकार चलाई, लेकिन आदिवासियों के हितों की अनदेखी की. उन्होंने बताया कि टाटा और रूंगटा जैसी कंपनियों के लिए जंगलों को काटा गया है, जिससे आदिवासी मजदूर और किसान गरीबी का सामना कर रहे हैं और पलायन के लिए मजबूर हैं.
चुनावी उम्मीदवारों की सूची में इन्हें किया गया शामिल
जगरनाथपुर से मानसिंह त्रिया, मझगांव से माधव चंद्र कुंकल, मनोहरपुर से प्रेम हेंब्रम, सराइकेला से सुनील गगराई, चक्रधरपुर से प्रधान सुंबरुई, खरसावां से हीरा लाल हेंब्रम और चाईबासा से जॉन मिरन मुंडा. सभी उम्मीदवारों को शहीद पोटो हो के वंशज रमेश पूर्ति ने आशीर्वाद दिया.
रिपोर्ट. संतोष वर्मा
4+