लोहरदगा (LOHARDAGA) : "तेरे रंग जीना यहां, तेरे संग मर जाना, यारा तेरी यारी को मैंने तो खुदा माना", लोहरदगा के सीठियों गांव में दो दोस्तों के साथ भी ठीक ऐसा हुआ. बिजली के करंट की चपेट में आने से दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों दोस्त एक साथ जमीन लीज में लेकर खेती का काम करते थे. घटना के समय भी दोनों खेत में पटवन करने के लिए गए थे. मामला लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के सीठियों गांव का है. सूचना पर मौके पर पहुंती पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिना.
दोस्त को बचाने के दौरान दूसरे दोस्त की मौत
जानकारी के अनुसार घटना के समय सेन्हा थाना क्षेत्र के सीठियो गांव में दोनों दोस्त जमीन लीज में लेकर आलू और धनिया की खेती कर रहे थे. शुक्रवार को अपने खेत में पटवन करने के लिए दोनों दोस्त कमलेश्वर साहू और विश्राम उरांव अपने खेत में पहुंचे. इसी बीच पटवन के दौरान एक दोस्त को करंट लगी, तो दूसरे ने बचाने के लिए पहल किया और खुद करंट की चपेट में गया. इस हादसे में दोनों दोस्त की मौत हो गई. दोनों सेन्हा थाना क्षेत्र के सीठियो गांव के ही निवासी थे. साझेदारी कर खेती करने वाले इन दोनों मित्रों की करंट लगने से हुई मौत के बाद गांव में मातम छा गया. लोहरदगा सदर अस्पताल में शवों के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+