बंद पड़े गौरा माइंस में नहाने के दौरान तीन बच्चों की हुई दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में आक्रोश


पलामू(PALAMU): सतबरवा थाना क्षेत्र के पोंची गौरा में बंद पड़े ग्रेफाइट खदान में नहाने के दौरान 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई, घटना रविवार दोपहर करीब 3 बजे की है. दो बच्चे के शव को कांटा ऑक्सी से और एक बच्चे को गोताखोर ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला.
मिली जानकारी के अनुसार 4 बच्चे ,अफसर 14 पिता वकील मियां, अहमद 12 पिता मुसताक मियां, शेरू 10 पिता मो. हारूण और डब्लू का पुत्र बंद पड़े खदान में नहाने के लिए गए थे. जहां पर पहले एक बच्चा खदान में उतरा वह डूबने लगा, तो उसे बचाने के लिए एक और बच्चा गया वह भी डूबने लगा, तो तीसरा बच्चा उसे बचाने गया तो वह भी डूबने लगा. सभी को डूबता चौथा बच्चा भी बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दिया. चौथा बच्चा भी बचाने के क्रम में डूबने लगा. इसी दौरान चीखने चिल्लाने पर एक चरवाहा दौड़ कर गया और एक बच्चे को डंडा पकड़ा कर उसे बाहर निकाला. इसके बाद बच्चा और चरवाहा दोनों चीखने चिल्लाने लगे, जब तक लोगों को जानकारी मिलती और लोग दौड़ कर आते तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी.
खदान में भरा है 70 फीट पानी
खदान में लगभग 70 फीट पानी होने के कारण बच्चों के शव का पता नहीं चल पा रहा था. लोगों ने ऑक्सी झगड़ से खोजबीन शुरू किया तो दो बच्चों का शव मिलने पर निकाला गया. तीसरे बच्चे का शव नहीं मिलने पर सतबरवा थाना प्रभारी ऋषिकेश राय ने मुरमा मलय डैम से 7, 8 गोताखोर को बुलाया और बच्चे का शव खोजने के लिए कहा. गोताखोरों ने बड़ी मशक्कत के बाद तीसरे बच्चे का शव को शाम करीब 6:30 निकाला.
लोगों में आक्रोश
मृतक में वकील मियां का पुत्र अफसर 14 वर्ष मुस्ताक मियां का पुत्र अहमद 12 वर्ष तथा हारून मियां का पुत्र शेरू 10 वर्ष शामिल है. गौरा ताबर गांव में सनाटा पसरा है इस दौरान कई गांव के हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा, भाजपा युवा मोर्चा पलामू जिला सदस्य आशीष कुमार सिन्हा, पंचायत समिति सदस्य अशोक राम, मुखिया गिरवर प्रसाद राम ने कहा कि काश यह गढ़ा अगर भरा होता, तो आज यह बच्चे की दर्दनाक मौत की घटना नहीं घटती. इस बात को लेकर गांव में आक्रोश देखा जा रहा है.
रिपोर्ट: जफ़र हुसैन, पलामू
4+