लोहरदगा (LOHARDAGA): लोहरदगा जिला के कैरो थाना क्षेत्र में खेत पटवन करने गए पति-पत्नी की करंट लगने से मौत हो गई. घटना सोमवार सुबह तीन बजे की है. खरता गांव में रहने वाले दंपति देर रात घर से खेत में पानी पटाने के लिए निकले. पानी के लिए मोटर चलाने के दौरान में महिला करंट की चपेट में आ गई. पत्नी को बचाने के क्रम में पति भी करंट की चपेट में आ गए, और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. सुबह ग्रामीणों ने दोनों को खेत में मृत देखा. घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया. वहीं लोगों से पूछताछ में भी जुट गई है.

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव
जानकारी के अनुसार खरता गांव निवासी विजय टाना भगत और पत्नी तेतरी भगताइन अपने खेत मे धान रोपा रोपने के लिए सूखे खेत में पानी पटाने के लिए रात के लगभग 3 बजे घर से अपने खेत गई थी. अपने कुआं के पास बिजली मशीन चालू करने के दौरान बिजली के करंट की चपेट में आ गई. आशंका जताई जा रही है कि एक दूसरे को करंट से बचाने के क्रम में दोनों पति-पत्नी करंट की चपेट में आ गए. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक दंपति के तीन बेटे और दो बेटी हैं. सुबह में ग्रामीणों ने दोनों को मृत अवस्था में देखा तो उनके परिजनों और कैरो थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. कैरो थाना एस आई हरिऔन्ध करमाली दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है. पति-पत्नी की एक साथ मौत होने से पूरा गांव सदमे में हैं.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+