रांची (TNP Desk) : हेमंत की सरकार जाने के बाद जब से झारखंड में चंपाई सोरेन की सरकार बनी है तब से ताबड़तोड़ फैसले लिए जा रहे हैं. अभी तक कई विभागों के अधिकारियों का तबादला हो चुका है. अब चार दर्जन सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों की पोस्टिंग हुई है. इसके अलावे 16 वरीय अंकेक्षण पदाधिकारियों के भी तबादले हुए हैं. कहा गया है कि एक ही जगर पर तीन वर्ष या इससे अधिक समय गुजार चुके अधिकारियों की पोस्टिंग हो रही है.
कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश
अभी जिन अधिकारियों की पोस्टिंग हुई है वो सभी निर्वाचन आयोग के पत्र के आलोक में किया गया है. जिसका अधिसूचना कार्मिक विभाग ने जारी कर दिया है. कार्मिक विभाग ने सभी विभागों के प्रमुखों का पत्र लिखकर तीन वर्ष या इससे अधिक समय से एक ही जगह पर तैनात अधिकारियों को हटाने का निर्देश दिया था.
निबंधक, सहयोग समितियां, झारखंड के कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार रांची सहित राज्य के सभी जिलों से 44 सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इसके अलावा 16 वरीय अंकक्षेण पदाधिकारियों का तबादला भी हुआ है.
4+