धनबाद(DHANBAD): धनबाद के पाथरडीह यार्ड में खड़ी रेल गाड़ी में गुरुवार की दोपहर के बाद अचानक आग लग गई. ट्रेन की एक बोगी धू-धू कर जलने लगी. इसके बाद तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई. रेलकर्मी व अन्य लोग भागे -भागे घटनास्थल पर पहुंचे. आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था. लपटों के साथ धुंवा तेजी से निकल रहा था. आस पास के लोग भी आग की भयावहता को देखकर परेशान हो गए. रेल कर्मियों ने चतुराई दिखाई और जल रही बोगी को काटकर अलग कर दिया , इस क्रम में एक रेलकर्मी घायल भी हो गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद रेल प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. आग कैसे लगी इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. इस घटना से धनबाद रेल मंडल में हड़कंप मच गया है. ट्रेन में कुल 15 बोगियां जुड़ी हुई थी.
रिपोर्ट: संतोष, धनबाद
4+