रांची(RANCHI): राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के दिव्य और तालाब के समीप श्री कृष्णा एनक्लेव परिसर के आउट हाउस में आग लग गई. आग की वजह से दामोदर लोहरा नामक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, अमर तिग्गा नामक युवक इस घटना में गंभीर रूप से झुलस गया. युवक को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.
नगर निगम के फागिंग वाहन में हेल्पर थे दोनों
बता दें कि मृत युवक दामोदर लोहरा सोनाहातू के जामुदाग काशीडीह का रहने वाला था. वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक अमर तिग्गा कोरिया का रहने वाला है. दोनों एपी ऑटोमोबाइल्स के जरिये नगर निगम के फागिंग वाहन में हेल्पर का काम करते थे.
पुलिस कर रही छानबीन
बता दें कि जिस अपार्टमेंट के आउट हाउस में आग लगी है वह बिल्डर सिद्धार्थ मजूमदार का है. घटना की सूचना मिलने के बाद बरियातू थाना की पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.
कमरे से रूम हीटर और एक बोतल मिला
दरअसल, जिस कमरे में आग लगने से दामोदर की मौत हुई थी, वहां टेबल पर रूम हीटर लगा हुआ था. वहीं, कमरे के एक कोने में 1 बोतल भी पाया गया है. जिसमें पेट्रोलियम पदार्थ रखा हुआ था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि रूम हीटर की गर्मी और बोतल में रखे पेट्रोल के कारण यह भीषण आग लगी है. जिसकी चपेट में आकर युवक दामोदर लोहरा की मौत हो गई. वहीं, अमर तिग्गा गंभीर रूप से झुलस गया.
बारियातू थानेदार ने कहा जांच के बाद पता चलेगा कारण
वहीं, मामले पर बरियातू थानेदार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला दुर्घटना का प्रतीत होता है, हालांकि एफएसएल की टीम पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर मौत किन कारणों से हुई थी.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची
4+