मुंबई में दर्दनाक हादसा: बोरीवली में झारखंड के प्रवासी मजदूर की मौत, 2 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया


मुंबई के बोरीवली में हुए सड़क हादसे ने झारखंड के एक परिवार को गहरे दुख में डाल दिया. हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़ निवासी जानकी साव (46) की इलाज के दौरान मौत हो गई. वे रोजगार की तलाश में मुंबई गए थे और ऑटोरिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे.
हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया. जानकी साव अपने पीछे पत्नी और दो नाबालिग बच्चों को छोड़ गए हैं। वे परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे.
झारखंडी एकता संघ बना सहारा
परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए झारखंडी एकता संघ ने मानवीय पहल करते हुए पार्थिव शरीर को मुंबई से झारखंड भेजने में मदद की. संघ के पदाधिकारियों ने अस्पताल से लेकर फ्लाइट व्यवस्था तक पूरी जिम्मेदारी निभाई.
हर साल बढ़ रहा पलायन, बढ़ रहे हादसे
झारखंडी एकता संघ का कहना है कि यह कोई अकेली घटना नहीं है. रोजगार के लिए बाहर गए सैकड़ों मजदूर अब तक हादसों और बीमारियों में जान गंवा चुके हैं. संगठन ने राज्य सरकार से प्रवासी मजदूरों के लिए प्रवासी कल्याण आयोग गठित करने की मांग दोहराई है.
4+