कल राजधानी रांची में बदलेगा ट्रैफिक रूट! इन मार्गों पर जानें से करें परहेज, एडवाइजरी जारी


रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री द्वारा 30 दिसंबर 2025 को मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर रांची ट्रैफिक पुलिस ने जरूरी ट्रैफिक सूचना जारी की है. कार्यक्रम के दौरान शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किए गए हैं, ताकि सुरक्षा और सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जा सके. रांची ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक, 30 दिसंबर को सुबह 6 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक कुछ मार्गों पर सामान्य वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. वहीं, सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक शहर में भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रोक रहेगी. इस दौरान भारी वाहन रिंग रोड के रास्ते ही अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. नो एंट्री का समय पहले की तरह लागू रहेगा.
भारी वाहनों पर रोक
इन सड़कों पर सामान्य वाहनों की एंट्री बंद
इन सभी मार्गों पर सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.
जरूरत पड़ने पर रूट डायवर्जन संभव
ट्रैफिक स्थिति को देखते हुए आवश्यकता पड़ने पर अन्य मार्गों को भी कुछ समय के लिए डायवर्ट या बंद किया जा सकता है.
नागरिकों से अपील
रांची ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि कार्यक्रम के दौरान मोरहाबादी क्षेत्र के रूट पर चारपहिया वाहनों का उपयोग न करें. केवल विशेष परिस्थितियों में ही चारपहिया वाहन लेकर निकलें, ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके और कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.
4+