धनबाद(DHANBAD) : निरसा कब्रिस्तान के समीप एनएच 2 पर गोविंदपुर से कोलकाता की ओर जा रही टूरिस्ट बस मंगलवार की सुबह लगभग 4 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना की सूचना पाकर पहुंची निरसा पुलिस एनएचएआई के एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा. एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य यात्रियों को हल्की फुल्की चोटें आई है. जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया. बस में सवार यात्रियों ने बताया कि हम लोग पश्चिम बंगाल के बीरभूम से 13 दिन के टूर पर निकले थे.
ओवरटेक करने के क्रम में हुई दुर्घटना
आज हम लोग वापस अपने घर लौट रहे थे. मंगलवार की सुबह लगभग 4 बजे बस चालक आगे चल रहे टेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की. इसी क्रम में टेलर से टकरा कर बस डिवाइडर से जा टकराई, जिसके कारण बस क्षतिग्रस्त हो गई. बस को जब्त कर पुलिस निरसा थाना ले गई. साथ ही यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है. यात्री औप स्थानीय लोगों का कहना है कि बस चालक को नींद आ गई थी. इस कारण यह घटना घटी. यात्रियों ने एवं स्थानीय लोगों ने बस मालिक को सूचना दे दी गई है.
रिपोर्ट : विनोद सिंह, निरसा/धनबाद
4+