धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिले में शनिवार को अवैध खनन के खिलाफ कुल 42 छापे डाले गए. छापेमारी में अवैध बालू, कोयला जब्त किया गया है. धनबाद के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से निर्गत जानकारी के मुताबिक जब्ती के बाद एफ आई आर की करवाई की जा रही है. जिन थाना क्षेत्र में यह जब्ती हुई है, वहां एफ आई आर की कार्रवाई चल रही है. उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देश पर सभी अंचलाधिकारी, अनुमंडल अधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी ने छापेमारी की. आज के इस अभियान से अवैध धंधों में खौफ जरूर बढ़ेगा.
बालू ,कोयला लोड गाड़ियां हुई है जब्त
बालू लोड गाड़ियां, कोयला लोड ट्रकों को भी जब्त किया गया है. आज की छापेमारी बाघमारा से लेकर पंचेत तक, झरिया से लेकर सिंदरी तक, गोविंदपुर से लेकर टुंडी तक, जीटी रोड के थानों के इलाकों में की गई है. छापेमारी में कई लोगों को भी चिन्हित किया गया है. अवैध खनन की सूचना पर जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+