रांची(RANCHI): राजधानी रांची के हिंडपीड़ी की रहने वाली दो सगी बहन लापता है. परिवार के लोगों ने अपहरण की आशंका जताया है. आमरीन और रहनुमा आधार कार्ड बनवाने कांटाटोली गई थी. दोपहर के बाद जब वह वापस लौटने को ऑटो में बैठी तो उस दौरान ही उनका मोबाईल छिन लिया गया. लास्ट लोकैशन ओरमांझी दिख रहा है. इसके बाद दोनों बेटियां कहां गई. यह किसी को जानकारी नहीं है. घर वालों का बेटी के लापता होने की खबर से बुरा हाल है.
दरअसल रांची के कांटाटोली चौक के मंगल टावर स्थित आधार कार्ड करेक्शन में दोनों बहन घर से निकली थी. इसके बाद जब ऑटो में बैठी उसी दौरान लड़कियों का मोबाईल छिन लिया गया.उसके बाद ओरमाँझी की ओर निकले. मोबाइल का लोकेशन भी ओरमांझी तक ही बता रहा है. इसके बाद फोन ऑफ कर दिया गया. अब परिवार के लोग बेटी के अपहरण की आशंका से डर और दहशत में है. पुलिस के पास शिकायत कर बेटी को खोजने की गुहार लगा रही है.
लापता लड़की के परिजन ने बताया कि दोनों बहन आधार कार्ड में सुधार कराने के लिए कांटा टोली गई थी. इसके बाद वह आधार सेंटर से बाहर निकली और ऑटो में बैठ गई. जब बेटी ने देखा की ऑटो मेन रोड की तरफ ना जाकर दूसरे तरफ जा रहा है तब अपने घर फोन लगा कर बताया कि ऑटो कही और लेकर जा रहा है. इतना बोलने के बाद लड़की से फोन छिन लिया गया. फिर स्विच ऑफ कर दिया. जिसके बाद कहीं भी कोई जानकारी नहीं मिली है.
लापता युवतियों में एक 20 वर्षीय रहनुमा प्रवीण और दूसरी अमरीना असगर 18 वर्ष शामिल है. अब घर वाले जल्दी बेटी को खोजने की गुहार लगा रहे है. आखिर दोनों बेटी किस हाल में होगी. यह सोच कर घर के लोग परेशान है.
4+