त्रिकुट रोपवे हादसा का आज दो वर्ष पूरा, आखिर कब चालू होगा राज्य का एक मात्र रोपवे, अब तो जंगल में भी लगने लगी आग

10 अप्रैल 2022 का दिन था जब चारों तरफ रामनवमी का धूम मचा हुआ था. पूरा वातावरण भक्तिमय हुआ पड़ा था तभी शाम के वक़्त त्रिकुट रोपवे में चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई देने लगी. दरअसल रोपवे का रोप टूटने से कई ट्रॉलियां हवा में लटक गई जबकि कई ट्रॉली टूट कर आसमान से नीचे गिर गई थी. जमीन से 800 मीटर ऊपर ट्रॉलियों में दर्जनो सैलानी हवा में लटक कर अपनी जान की दुआ भगवान से मांग रहे थे.देवघर जिला प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए मदद के लिए सरकार से गुहार लगाई थी. तब राज्य सरकार के निवेदन पर केंद्र सरकार द्वारा सेना भेजा गया था.

त्रिकुट रोपवे हादसा का आज दो वर्ष पूरा, आखिर कब चालू होगा राज्य का एक मात्र रोपवे, अब तो जंगल में भी लगने लगी आग