गुमला(GUMLA): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज गुमला जिला के सिसई प्रखंड के पंडरिया गांव में आएंगे. जहां वह आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत कर लोगों को करोड़ों की योजना की सौगात डेंगे. वहीं विशेष रूप से गुमला और लोहरदगा की महिलाओं को मंईयां योजना से भी लाभान्वित करेंगे.
प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई है तैयारी
इस कार्यक्रम को लेकर गुमला जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. काफी संख्या में लोगों को बैठने के लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था किया गया है. इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूरी रात जिला प्रशासन के पदाधिकारी लग रहे. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं में उत्साह है. कार्यक्रम को लेकर जिला के विभिन्न इलाकों से हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीदें हैं. जिला के एसपी शंभू कुमार सिंह ने सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता है इंतेजामत किए हैं.
पढें डीसी ने कार्यक्रम को लेकर क्या कहा
डीसी कारण सत्यार्थी ने बताया कि सीएम के आगमन के बाद सरकार की योजनाओं से लोगों को कम अपने हाथों से लाभान्वित करेंगे. इसी दौरान गुमला जिला में बने नए सामान वाले भवन का सीएम हेमंत सोरेन द्वारा विधिवत तरीके से उद्घाटन भी किया जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर झारखंड मूर्ति मोर्चा के विधायक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
रिपोर्ट-सुशील कुमार
4+